Ummid Motivational Quotes उम्मीद

Ummid Motivational Quotes एक लड़की कार चला रही थी और पास में उसके पिताजी बैठे थे। राह में एक भयंकर तूफ़ान आया और लड़की ने पिता से पूछा- अब हम क्या करें?

पिता ने जवाब दिया – कार चलाते रहो। तूफ़ान में कार चलाना बहुत ही मुश्किल हो रहा था और तूफ़ान और भयंकर होता जा रहा था। अब मैं क्या करू? लड़की ने पुनः पूछा।

कार चलाते रहो। पिता ने पुनः कहा। थोड़ा आगे जाने पर लड़की ने देखा की राह में कई वाहन तूफ़ान की वजह से रुके हुए थे। उसने फिर अपने पिता से कहा – मुझे कार रोक देनी चाहिए। मैं मुश्किल से देख पा रही हूँ। यह भयंकर है और प्रत्येक ने अपना वाहन रोक दिया है। उसके पिता ने फिर निर्देशित किया – कार रोकना नहीं। बस चलाते रहो। अब तूफ़ान ने बहुत ही भयंकर रूप धारण कर लिया था किन्तु लड़की ने कार चलाना नहीं रोका और अचानक ही उसने देखा कि कुछ साफ़ दिखने लगा है। कुछ किलो मीटर आगे जाने के पश्चात लड़की ने देखा कि तूफ़ान थम गया और सूर्य निकल आया। अब उसके पिता ने कहा – अब तुम कार रोक सकती हो और बाहर आ सकती हो। लड़की ने पूछा – पर अब क्यों?

पिता ने कहा – जब तुम बाहर आओगी तो देखोगी कि जो राह में रुक गए थे, वे अभी भी तूफ़ान में फंसे हुए हैं। चूँकि तुमने कार चलाने के प्रयत्न नहीं छोड़ा, तुम तूफ़ान के बाहर हो। दोस्तों कठिन समय हर किसी के जीवन में आता हैं। मजबूत से मजबूत इंसान भी प्रयास छोड़ देते हैं। किन्तु हमे प्रयास कभी भी छोड़ना नहीं चाहिए। निश्चित ही जिन्दगी के कठिन समय गुजर जायेंगे और सुबह के सूर्य की भांति चमक आपके जीवन में पुनः आयेगी ! तो हमे निराश नहीं होकर डटे रहना चाहिए।

Ummid Motivational Quotes in hinglish

ᴜᴍᴍᴇᴇᴅ
ᴇᴋ ʟᴀᴅᴀᴋᴇᴇ ᴋᴀᴀʀ ᴄʜᴀʟᴀ ʀᴀʜᴇᴇ ᴛʜᴇᴇ ᴀᴜʀ ᴘᴀᴀꜱ ᴍᴇɪɴ ᴜꜱᴀᴋᴇ ᴘɪᴛᴀᴀᴊᴇᴇ ʙᴀɪᴛʜᴇ ᴛʜᴇ. ʀᴀᴀʜ ᴍᴇɪɴ ᴇᴋ ʙʜᴀʏᴀɴᴋᴀʀ ᴛᴏᴏꜰᴀᴀɴ ᴀᴀʏᴀ ᴀᴜʀ ʟᴀᴅᴀᴋᴇᴇ ɴᴇ ᴘɪᴛᴀ ꜱᴇ ᴘᴏᴏᴄʜʜᴀ- ᴀʙ ʜᴀᴍ ᴋʏᴀ ᴋᴀʀᴇɴ? ᴘɪᴛᴀ ɴᴇ ᴊᴀᴠᴀᴀʙ ᴅɪʏᴀ – ᴋᴀᴀʀ ᴄʜᴀʟᴀᴀᴛᴇ ʀᴀʜᴏ. ᴛᴏᴏꜰᴀᴀɴ ᴍᴇɪɴ ᴋᴀᴀʀ ᴄʜᴀʟᴀᴀɴᴀ ʙᴀʜᴜᴛ ʜᴇᴇ ᴍᴜꜱʜᴋɪʟ ʜᴏ ʀᴀʜᴀ ᴛʜᴀ ᴀᴜʀ ᴛᴏᴏꜰᴀᴀɴ ᴀᴜʀ ʙʜᴀʏᴀɴᴋᴀʀ ʜᴏᴛᴀ ᴊᴀ ʀᴀʜᴀ ᴛʜᴀ. ᴀʙ ᴍᴀɪɴ ᴋʏᴀ ᴋᴀʀᴏᴏ? ʟᴀᴅᴀᴋᴇᴇ ɴᴇ ᴘᴜɴᴀʜ ᴘᴏᴏᴄʜʜᴀ. ᴋᴀᴀʀ ᴄʜᴀʟᴀᴀᴛᴇ ʀᴀʜᴏ. ᴘɪᴛᴀ ɴᴇ ᴘᴜɴᴀʜ ᴋᴀʜᴀ. ᴛʜᴏᴅᴀ ᴀᴀɢᴇ ᴊᴀᴀɴᴇ ᴘᴀʀ ʟᴀᴅᴀᴋᴇᴇ ɴᴇ ᴅᴇᴋʜᴀ ᴋᴇᴇ ʀᴀᴀʜ ᴍᴇɪɴ ᴋᴀᴇᴇ ᴠᴀᴀʜᴀɴ ᴛᴏᴏꜰᴀᴀɴ ᴋᴇᴇ ᴠᴀᴊᴀʜ ꜱᴇ ʀᴜᴋᴇ ʜᴜᴇ ᴛʜᴇ. ᴜꜱᴀɴᴇ ᴘʜɪʀ ᴀᴘᴀɴᴇ ᴘɪᴛᴀ ꜱᴇ ᴋᴀʜᴀ – ᴍᴜᴊʜᴇ ᴋᴀᴀʀ ʀᴏᴋ ᴅᴇɴᴇᴇ ᴄʜᴀᴀʜɪᴇ. ᴍᴀɪɴ ᴍᴜꜱʜᴋɪʟ ꜱᴇ ᴅᴇᴋʜ ᴘᴀ ʀᴀʜᴇᴇ ʜᴏᴏɴ. ʏᴀʜ ʙʜᴀʏᴀɴᴋᴀʀ ʜᴀɪ ᴀᴜʀ ᴘʀᴀᴛʏᴇᴋ ɴᴇ ᴀᴘᴀɴᴀ ᴠᴀᴀʜᴀɴ ʀᴏᴋ ᴅɪʏᴀ ʜᴀɪ. ᴜꜱᴀᴋᴇ ᴘɪᴛᴀ ɴᴇ ᴘʜɪʀ ɴɪʀᴅᴇꜱʜɪᴛ ᴋɪʏᴀ – ᴋᴀᴀʀ ʀᴏᴋᴀɴᴀ ɴᴀʜɪɴ. ʙᴀꜱ ᴄʜᴀʟᴀᴀᴛᴇ ʀᴀʜᴏ. ᴀʙ ᴛᴏᴏꜰᴀᴀɴ ɴᴇ ʙᴀʜᴜᴛ ʜᴇᴇ ʙʜᴀʏᴀɴᴋᴀʀ ʀᴏᴏᴘ ᴅʜᴀᴀʀᴀɴ ᴋᴀʀ ʟɪʏᴀ ᴛʜᴀ ᴋɪɴᴛᴜ ʟᴀᴅᴀᴋᴇᴇ ɴᴇ ᴋᴀᴀʀ ᴄʜᴀʟᴀᴀɴᴀ ɴᴀʜɪɴ ʀᴏᴋᴀ ᴀᴜʀ ᴀᴄʜᴀᴀɴᴀᴋ ʜᴇᴇ ᴜꜱᴀɴᴇ ᴅᴇᴋʜᴀ ᴋɪ ᴋᴜᴄʜʜ ꜱᴀᴀꜰ ᴅɪᴋʜᴀɴᴇ ʟᴀɢᴀ ʜᴀɪ. ᴋᴜᴄʜʜ ᴋɪʟᴏ ᴍᴇᴇᴛᴀʀ ᴀᴀɢᴇ ᴊᴀᴀɴᴇ ᴋᴇ ᴘᴀꜱʜᴄʜᴀᴀᴛ ʟᴀᴅᴀᴋᴇᴇ ɴᴇ ᴅᴇᴋʜᴀ ᴋɪ ᴛᴏᴏꜰᴀᴀɴ ᴛʜᴀᴍ ɢᴀʏᴀ ᴀᴜʀ ꜱᴏᴏʀʏ ɴɪᴋᴀʟ ᴀᴀʏᴀ. ᴀʙ ᴜꜱᴀᴋᴇ ᴘɪᴛᴀ ɴᴇ ᴋᴀʜᴀ – ᴀʙ ᴛᴜᴍ ᴋᴀᴀʀ ʀᴏᴋ ꜱᴀᴋᴀᴛᴇᴇ ʜᴏ ᴀᴜʀ ʙᴀᴀʜᴀʀ ᴀᴀ ꜱᴀᴋᴀᴛᴇᴇ ʜᴏ. ʟᴀᴅᴀᴋᴇᴇ ɴᴇ ᴘᴏᴏᴄʜʜᴀ – ᴘᴀʀ ᴀʙ ᴋʏᴏɴ? ᴘɪᴛᴀ ɴᴇ ᴋᴀʜᴀ – ᴊᴀʙ ᴛᴜᴍ ʙᴀᴀʜᴀʀ ᴀᴀᴏɢᴇᴇ ᴛᴏ ᴅᴇᴋʜᴏɢᴇᴇ ᴋɪ ᴊᴏ ʀᴀᴀʜ ᴍᴇɪɴ ʀᴜᴋ ɢᴀᴇ ᴛʜᴇ, ᴠᴇ ᴀʙʜᴇᴇ ʙʜᴇᴇ ᴛᴏᴏꜰᴀᴀɴ ᴍᴇɪɴ ᴘʜᴀɴꜱᴇ ʜᴜᴇ ʜᴀɪɴ. ᴄʜᴏᴏɴᴋɪ ᴛᴜᴍᴀɴᴇ ᴋᴀᴀʀ ᴄʜᴀʟᴀᴀɴᴇ ᴋᴇ ᴘʀᴀʏᴀᴛɴ ɴᴀʜɪɴ ᴄʜʜᴏᴅᴀ, ᴛᴜᴍ ᴛᴏᴏꜰᴀᴀɴ ᴋᴇ ʙᴀᴀʜᴀʀ ʜᴏ. ᴅᴏꜱᴛᴏɴ ᴋᴀᴛʜɪɴ ꜱᴀᴍᴀʏ ʜᴀʀ ᴋɪꜱᴇᴇ ᴋᴇ ᴊᴇᴇᴠᴀɴ ᴍᴇɪɴ ᴀᴀᴛᴀ ʜᴀɪɴ. ᴍᴀᴊᴀʙᴏᴏᴛ ꜱᴇ ᴍᴀᴊᴀʙᴏᴏᴛ ɪɴꜱᴀᴀɴ ʙʜᴇᴇ ᴘʀᴀʏᴀᴀꜱ ᴄʜʜᴏᴅ ᴅᴇᴛᴇ ʜᴀɪɴ. ᴋɪɴᴛᴜ ʜᴀᴍᴇ ᴘʀᴀʏᴀᴀꜱ ᴋᴀʙʜᴇᴇ ʙʜᴇᴇ ᴄʜʜᴏᴅᴀɴᴀ ɴᴀʜɪɴ ᴄʜᴀᴀʜɪᴇ. ɴɪꜱʜᴄʜɪᴛ ʜᴇᴇ ᴊɪɴᴅᴀɢᴇᴇ ᴋᴇ ᴋᴀᴛʜɪɴ ꜱᴀᴍᴀʏ ɢᴜᴊᴀʀ ᴊᴀᴀʏᴇɴɢᴇ ᴀᴜʀ ꜱᴜʙᴀʜ ᴋᴇ ꜱᴏᴏʀʏ ᴋᴇᴇ ʙʜᴀᴀɴᴛɪ ᴄʜᴀᴍᴀᴋ ᴀᴀᴘᴀᴋᴇ ᴊᴇᴇᴠᴀɴ ᴍᴇɪɴ ᴘᴜɴᴀʜ ᴀᴀʏᴇɢᴇᴇ ! ᴛᴏ ʜᴀᴍᴇ ɴɪʀᴀᴀꜱʜ ɴᴀʜɪɴ ʜᴏᴋᴀʀ ᴅᴀᴛᴇ ʀᴀʜᴀɴᴀ ᴄʜᴀᴀʜɪᴇ.

Treading

#Chutkule

Padoshan Chutkula पड़ोसन - आपकी नई बहू कैसी है ? सास - बहुत मेहनत करती है, इतनी गर्मी में भी दिन-रात लगी रहती है, कैंडी क्रश के 452 लेवल पर पहुंच गई है। व्हाट्सएप पर 25 ग्रुप चलाती है, फेसबुक पर 5 हजार फ्रेंड और 10 हजार फॉलोवर हैं। 16 ग्रुप की एडमिन है और 36 पेज चला रही है। सोच रही हूं सुबह दूध के साथ बादाम देना शरू कर दूं और तरक्की करेगी।

More Posts